देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद ट्रैफिक से जुड़े नियम सख्त कर दिए हैं और जुर्माने की राशि को कई गुना बढ़ा दिया गया है. नए नियमों में ड्राइविंग लाइसेंस तक रद्द करने का प्रावधान किया गया है. आपकी एक छोटी सी गलती भी आपका लाइसेंस रद्द करवा सकती है. इसलिए त्यौहारों के समय विशेष सतर्कता बरतें और सुरक्षित सफर करें.

इन वजहों से रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस

नए मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक पुलिस या यातायात अधिकारी के साथ खराब बर्ताव करना, गाड़ी न रोकने, ट्रक के केबिन में सवारी बैठाने को खराब बर्ताव की श्रेणी में रखा गया है, ऐसा करने पर आपका लाइसेंस रद्द या सस्पेंड किया जा सकता है.

इसके अलावा उपद्रव करने, जनता के लिए असुरक्षा पैदा करने, वाहन चोरी करने वालों का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि सितंबर 2019 से नया मोटर वाहन कानून लागू किया गया था. इसके तहत वाहन मालिकों को ये गाड़ी के कागजात लेकर चलने से आजादी मिल गई थी. नए कानून में जुर्माने की राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया गया था.

यातायात नियमों में बदलाव के पीछे सरकार ने तर्क दिया था कि नियमों को कड़ा करने से सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी. भारी जुर्माने की वजह से लोग नियमों का पालन करेंगे तो हादसे भी कम होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here