केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि एक जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया जाएगा. ऐसा न करने वालों को टोल प्लाजा पर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

नितिन गडकरी का कहना है कि फास्टैग यात्रियों के लिए उपयोगी है क्योंकि उन्हें नकद भुगतान, समय की बचत और टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत नहीं होगी. सड़क परिवहन मंत्रालय ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है.

एक जनवरी के बाद अगर आप अपनी गाड़ी में बिना फास्टैग लगवाए टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं तो आपको दोगुनी कीमत देनी होगी. टोल पर सिर्फ एक लेन ऐसी होगी जिसमें सामान्य टोल ही वसूला जाएगा. बता दें कि फास्टैग लगी गाड़ी को टोल प्लाजा पर ज्यादा देर रूकने की जरूरत नहीं होती.

टोल पर स्कैनर आपकी गाड़ी पर लगी चिप को रीड करते हैं और टोल की रकम आपके खाते से स्वतः कट जाती है. ये प्रक्रिया बेहद कम समय में पूरी हो जाती है जिससे वाहन सवार का समय और ईधन देनों की बचत होती है. फास्टैग को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here