IMAGE CREDIT-SCOAIL MEDIA

आनंद कुमार बिहार के जाने-माने शिक्षक और विद्वान हैं. बिहार की राजधानी पटना में सुपर-30 नामक आईआईटी कोचिंग संस्थान के जन्मदाता एवं कर्ता धर्ता हैं. वो रामानुज स्कूल आफ मैथमैटिक्स नामक संस्थान का भी संचान करते हैं. आनंद कुमार सुपर 30 को इस गणित संस्थान से होने वाली आमदनी से चलाते हैं. आनंद कुमार की प्रसिद्धि सुपर 30 की अद्वितीय सफलता के लिए है.

प्रोफेसर आनंद कुमार साल 200 में सुपर-30 की स्थापना की और गरीब बच्चों को आईआईटी में कैसे दाखिला मिले इसके लिए कोचिंग चलाने लगें. गौरतलब है कि सुपर 30 में कुल 20 बच्चों का सिलेक्शन होता है, ये संस्थान आईआईटी एग्जाम की तैयारी करवाता है, इस संस्थान में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे विषयों की पढाई करवाते हैं. उनके द्वारा कई बच्चों को दिशा दी गई है. जिसके बदौलत वो आज देश में नाम कमा रहे हैं.

एक ऐसे ही लड़के की उन्होने स्टोरी खुद साझा की है जिसको पढ़ने के बाद आपको भी लगेगा कि आपके सामने चाहे जैसी विषम परिस्थिति आ जाएं लेकिन आपका फोकस अगर अपने सपने पर है तो आप एक दिन जरुर सफल होंगे.

आनंद कुमार ने खुद शेयर की स्टोरीः 

कभी 50 रूपये के लिए भी कई दिनों तक लगातार संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण कुमार राय सुपर 30 के रास्ते जब यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे पहली बार मिलने आया तब मुझे सच में शिक्षक होने पर गर्व होने लगा.  समाज के दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे यही लगा कि- मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here