कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध के बीच आज सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने हैं. कांग्रेस पार्टी ने आज सरकार को घेरते हुए खेती का खून तीन कृषि कानून नामक पुस्तिका लॉंच की गई. इस मौके पर राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा ने भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने में तनिक भी देर नहीं लगाई. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सामने आए और उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चार-पांच परिवार आज देश पर हावी है. देश में राज किसी परिवार का नहीं है, 125 करोड़ जनता का देश पर राज है, ये फर्क अब हुआ है. 50 साल कांग्रेस ने सरकार चलाई तो सिर्फ एक ही परिवार की सरकार चली, एक ही परिवार सत्ता में रहा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती की किसान की समस्या का समाधान हो. सरकार और किसान की वार्ता सफल हो ये कांग्रेस नहीं चाहती. इसलिए कांग्रेस विरोध-अवरोध की नीतियां अपनाती है.

Image credit: @rrsurjewala

भाजपा देश की सबसे प्रमुख पार्टी है, उसके अध्यक्ष नड्डा जी ने सवाल क्या पूछे राहुल गांधी भाग गए. अगर प्रश्नों का उत्तर नहीं पता तो अपनी असफलता कबूल करनी चाहिए.

जावड़ेकर ने कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल पूछ रहा हूं कि अगर आज देश का किसान गरीब रहा तो किसकी नीति से गरीब रहा? 50 साल कांग्रेस ने जो विनाशकारी नीति चलाई उसके चलते किसान गरीब रहा. उसकी उपज का कभी मूल्य नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खेल क्या है? कल किसान और सरकार के बीच 10वें राउंड की चर्चा है. कैसे भी करके उसे असफल करना है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की किसान की समस्या का समाधान हो. किसान और सरकार की वार्ता सफल हो, ये कांग्रेस नहीं चाहती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here