स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन कर युवाओं से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति से जुड़ी बातें बताते हुए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है. क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार. लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती.

उन्होंने कहा कि लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है. Honesty और Performance आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है. भ्रष्टाचार जिनकी legacy थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है. वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव हैं, जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है. अब भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम, देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम आप सभी युवाओं को ही करना है.

पीएम ने कहा कि हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके इसके लिए आज एक environment और इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है. शिक्षा व्यवस्था हो, सामाजिक व्यवस्था हो या कानूनी बारीकियां, हर चीज में इन बातों को केंद्र में रखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here