राज्यसभा में पारित दो किसान बिलों को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस पर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि एमएसपी की व्यवस्था पहले के जैसी ही चलती रहेगी. कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है. ये कानून कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं है.

बिहार के सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के लोगों को, देश के किसानों, देश के उज्जवल भविष्य के आशावान लोगों को भी इसके लिए बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि ये सुधार 21वीं सदी के भारत की जरूरत है. किसानों के हितों की रक्षा के लिए दूसरा कानून बनाया गया है. ये ऐसा कानून है जिससे किसान के ऊपर कोई बंधन नहीं होगा. मैं देश के प्रत्येक किसान को भरोसा देता हूं कि एमएसपी की व्यवस्था जैसे पहले चली आ रही थी, वैसे ही चलती रहेगी. इसी तरह हर सीजन में सरकारी खरीद के लिए जिस तरह अभियान चलाया जाता है, वो भी पहले की तरह चलते रहेंगे.

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दलहन तिलहन की सरकारी खरीद जितनी बीते पांच साल में जितनी हुई वह 2014 से पहले के पांच साल से करीब 24 गुना अधिक है.

विपक्ष पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में इन ऐतिहासिक बदलावों के बाद, इतने बड़े व्यवस्था परिवर्तन के बाद कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसलिए अब ये लोग एमएसपी पर किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं. ये कानून, ये बदलाव कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here