अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ट्वीटर ने स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रीय राजनेता बन गए हैं. ट्वीटर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप पर यह कार्रवाई उनके समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में हुए हंगामे के चलते की गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वक्त 64.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ट्रंप का जब अकाउंट सस्पेंड किया गया उस वक्त उनके 88.7 मिलियन फॉलोअर्स थे.

हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. उनके 127 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के 23.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फिलहाल 24.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के 21.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ट्वीटर का डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन करने का कदम ट्रंप के उस ट्वीट के बाद सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि वह निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे.

ट्वीटर की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किए गए ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्वीटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के सन्दर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित आकर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here