प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो भारतीय जनता पार्टी के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. जिसे अब तक करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं, लेकिन हैरान कर देने वाली बात है इस वीडियो को मिले डिसलाइक.

इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक आए हैं, तो वहीं डिसलाइक की संख्या 7 लाख के पार हो गयी है. दरअसल कुछ लोगों ने अपना गुस्सा नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर जताया है.

एक यूजर ने लिखा कि हम नीट और जेईई की परीक्षा पर बात करना चाहते थे, लेकिन आप खिलौनों के बारे में बात कर रहे हैं. एक अन्य ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपको बेरोजगारी के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए थे, आखिर में यही भारत की सबसे बड़ी समस्या है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने की लोगों से अपील की. साथ ही उन्होंने देशवासियों को गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहारों के लिए बधाइयाँ भी दी.

पीएम मोदी ने कहा अता कि अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने का समय है. आइए हम अपने युवाओं के लिए कुछ नए प्रकार के, अच्छी गुणवत्ता वाले, खिलौने बनाते हैं. वो खिलौना हो जिसकी मौजदगी में बचपन खिले और खिलखिलाए भी. ऐसे खिलौने बनाएं जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here