केरल में एक कांस्टेबल डिप्टी पुलिस कमिश्नर को नहीं पहचान पायीं जिसकी उसे सजा भुगतनी पड़ी. महिला कांस्टेबल को सजा के तौर पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर भेजा गया. महिला कांस्टेबल की बस इतनी ही गलती थी कि वह सादी वर्दी में केरल के कोच्चि में डिप्टी पुलिस कमिश्नर एश्वर्या को नहीं पहचान पायी.

दरअसल, महिला पुलिस कांस्टेबल केरल में कोच्ची के नॉर्थ टाउन पुलिस स्टेशन में मेन गेट की सुरक्षा में तैनात थी. इस दौरान बीते 1 जनवरी से ही अपना पदभार संभालने वाली आईपीएस ऐश्वर्या जब सादी वर्दी में पुलिस स्टेशन का निरीक्षण के लिए आयीं तो वह महिला पुलिस कांस्टेबल उन्हें पहचान नहीं पायी.

जानकारी के अनुसार आईपीएस ऐश्वर्या ने महिला कांस्टेबल को सजा सुनाते हुए कहा कि गेट पर तैनात पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है. उसे सबसे ज्यादा सावधान रहना चाहिए. लेकिन जब वो पुलिस स्टेशन पहुंची तो महिला कांस्टेबल अलर्ट नहीं थीं.

हालांकि इस फैसले पर पुलिस एसोसिएशन ने एतराज जताते हुए मामले को जोर-शोर से उठाया. मामले को तूल पकड़ता देख सिटी पुलिस कमिश्नर नागाराजू ने महिला कांस्टेबल के मामले में आईपीएस ऐश्वर्या को चेतावनी दी है कि आगे वो कभी ऐसी गलती न करें. सिटी कमिश्नर ने कहा कि आईपीएस ऐश्वर्या अभी यंग हैं और उन्हें अनुभव की कमी है, इसलिए ऐसी गलती हो गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here