अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के अभियान की शुरुआत हो चुकी है. चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. अहमदाबाद के हीराकरोबरी ने एक बड़ी रकम चंदा में दी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी एक करोड़ चंदे में दिया गया है.

गुजरात के अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई धोलकिया ने 11 करोड़ रूपये चंदे में दिए हैं. उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह ने एक करोड़ रूपये में चंदे के रूप में दिया है.

गोविंदभाई धोलकिया ने 11 करोड़ रूपये का समर्पन दान दिया है. यह पैसा मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा. गोविंदभाई हीरा व्यापारी हैं और रामकृष्ण डायमंड के मालिक हैं. बीते कई सालों से आरएसएस से जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा सूरत के महेश कबुतरवाला जो भारत में केमिकल इंडस्ट्रीज के लिए जाने जाते हैं, ने 5 करोड़ रूपये चंदे के रूप में दिए हैं. लवजी बादशाह ने एक करोड़ रूपये दान दिया है. कई ऐसे व्यापारी हैं जिन्होंने पांच से लेकर इक्कीस लाख रूपये का समर्पण दान दिया है. बीजेपी के गोरधन झडफिया और बीजेपी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने 5-5 लाख रूपये चंदे के रूप में दिए हैं.

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के लिए 10 रूपये से लेकर हजार रूपये तक के कूपन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि लोग अपनी श्रद्धानुसार चंदा दे सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here