कोरोना महामारी की वजह से लोगों ने अपनी कुछ आदतों में बदलाव किया है. इसमें खरीददारी के लिए बाहर निकला भी शामिल है. ऑनलाइन खरीददारी काफी बढ़ी है. खाना, कपडा और अन्य सामान लोग अब ऑनलाइन मांगना भी पसंद कर रहे हैं, जो पहले नजरअंदाज कर रहे थे.

ऑनलाइन खरीददारी से लोगों का काम जहां आसान हुआ है तो वहीं डिलीवरी बॉयज का काम काफी बढ़ गया है. डिलीवरी बॉय दिनरात लोगों का सामान उन तक पहुंचाने में लगे हैं. ऐसे में अगर किसी का पता सही न दिया हो तो सामान की डिलीवरी करने में पसीना छूट जाता है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा पता सामने आया है जिसे पढ़कर शायद आप अपनी हंसी न रोक पाएं. ग्राहक का नाम है सलीम लाला. सलीम लाला ने ऐसा पता लिखा है जिसे पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय को घर ढूंढने की झंझट ही नहीं है.

दरअसल, पते में एरिया कोड के बाद लिखा हुआ है कि पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते. चारमीनार हैदराबाद.

इससे पहले बीते साल जुलाई में एक पता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें राजस्थान के कोटा में उदयवीर शक्तिवात ने लिखा था कि मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here