पृथ्वी अपने अक्ष पर घूम रही है. यह हमने बचपन से सुना और पढ़ते आ रहे हैं. लेकिन हमें कभी इस बात का अहसास नहीं होता. अगर कभी धरती घूमने का अहसास हो तो सोचो कैसा लगेगा. इस अहसास को कराने के लिए एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने कड़ी मेहनत की है. आर्यह निरेनबर्ग ने एक वीडियो बनाया है जिसमें आप पृथ्वी को उसकी धुरी पर घूमते हुए देख पाएंगे.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पृथ्वी कैसे घूम रही है. वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर शेयर किया है.

रितेश ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि हम जानते हैं कि पृथ्वी अपने एक्सिस पर घूमती है और सूर्य के चक्कर लगाती है. लेकिन हम इसे बिल्कुल महसूस नहीं कर सकते. आर्यह निरेनबर्ग ने एक असाधारण सुंदर वीडियो क्लिक किया है.

जहां हम पृथ्वी घूमने का अनुभव कर सकते हैं. रितेश ने बताया कि निरेनबर्ग ने तीन घंटे में हर 12 सेकंड में तस्वीरें क्लिक कीं. कैमरा मिल्की वे एक ही हिस्से को देख रहा है, इसलिए यह स्थिर दिखाई देता है. पृथ्वी की हलचल को बड़ी खूबसूरती से महसूस किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here