हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के बाद पंजाब की पंचायतें भी किसान आंदोलन को तेज करने में लगी हैं. कई पंचायतों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पास किए हैं. प्रस्ताव में हर घर से लोगों को आंदोलन में जाने का आव्हान किया गया है. जो नहीं जाएगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना न देने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

फरीदकोट जिले के गांव पक्खी कलां व डोड की पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर गांव के लोगों को बारी-बारी से किसान आंदोलन में जाने का आव्हान किया है. गांव पक्खी कलां की पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर फैसला लिया है कि गांव से हर सप्ताह 18 लोग दिल्ली जाएंगे और जो दिल्ली नहीं जाएगा, उस पर 5000 जुर्माना लगाया जाएगा.

जुर्माना न देने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. इसी तरह डोड की पंचायत ने भी हर पांच दिन के भीतर लोगों को भेजने का फैसला किया है. पंचायत का आदेश न मानने पर 1500 रूपये जुर्माना देना होगा. पंचायत ने जुर्माना न भरने वाले लोगों को बहिष्कार की चेतावनी दी है.

फिरोजपुर के दिलाराम गाँव में किसानों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिस पर सभी के हस्ताक्षर भी करवाए. गांव के लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली की सीमाओं पर जाना है. जिन किसानों के पास ट्रैक्टर-ट्राली है, उनकी बार कब आएगी, इसको लेकर पर्ची डाली गयी. जो किसान अपनी बारी पर दिल्ली नहीं जाएगा, उसे पांच हजार रूपये का जुर्माना देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here