उत्तर प्रदेश के हाथरस जाने के लिए निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा और पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठियां भी बरसाई.

राहुल और प्रियंका गांधी को पहले डीएनडी टोल प्लाजा पर रोका गया मगर वो नहीं माने तो पुलिस ने उनकी गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद दोनों कांग्रेसी नेता पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े. यमुना एक्सप्रेसवे पर काफी दूर तक दोनों नेता पैदल चलते रहे.

थोड़ा आगे जाने के बाद पुलिस ने उन्हें पैदल जाने से भी रोक दिया तो हंगामा खड़ा हो गया. राहुल गांधी ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस के एक अधिकारी ने उनका गिरेबान पकड़ा और उन्हें जोर से धक्का दे दिया. धक्का लगने के बाद राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े और उनकी कोहनी में चोट आ गई.

इसके बाद भी वो आगे जाने के लिए अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान राहुल गांधी की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई. राहुल ने पूछा कि किस जुर्म में उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या किसी का दुख बांटने जाना कोई अपराध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here