उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना ने एक बार फिर पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी और गुस्सा है. पूरे मामले में यूपी पुलिस की कार्यशैली से भी लोग खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. विपक्षी दल इस मामले में सरकार को घेरने के मूड में है.

गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना हो गए. राहुल और प्रियंका गांधी के हाथरस आने की खबर के बाद यूपी पुलिस उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद नजर आई.

हाथरस में धारा 144 लगा दी गई है और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली नोडा बार्डर को भी सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Image credit- social media

हाथरस के एसपी विक्रांत वीर ने कहा है कि उन्हें राहुल और प्रियंका गांधी के आने के प्रोटोकाल की कोई जानकारी नहीं है. जिले की सभी सीमाएं सील हैं और किसी को भी हाथरस जाने नहीं दिया जाएगा.

मौजूदा स्थिती को देखते हुए ये लग रहा है कि यूपी पुलिस राहुल और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार भी कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार को घेरा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here