प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के संबोधन पर सवाल उइाते हुए कहा कि वो चीन पर एक भी शब्द नहीं बोलेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा. लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला से ईडी की पूछताछ के मामले में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है, अगर कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं तो उन्हें लगता है कि वो CBI और ED का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कई लोग इसका सामना कर रहे हैं, मैं भी इसका सामना कर रहा हूं. मेरे खिलाफ कई मामले हैं.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी भाषा कतई पसंद नहीं है. बता दें कि कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह दिया था उसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here