राफेल मामले पर गुरूवार को देश की सर्वोच्य अदालत के फैसले के बाद ये लग रहा था कि अब राफेल का जिन्न बोतल में बंद हो जाएगा मगर राहुल गांधी अभी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरना बंद करते नहीं दिखाई दे रहे हैं.

अब राहुल गांधी ने जेपीसी जांच की नई मांग उठा दी. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा आज साबित हो गया कि वो राफेल को लेकर झूठ बोल रहे थे. आज अदालत में सच की जीत हो गई. अब राहुल गांधी को अपने झूठ के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस की तरफ से इस बीजेपी को तुरंत ही जवाब दिया गया और कहा गया कि बीजेपी बिना फैसला पढ़े ही खुशी मना रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर राफेल डील की सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल जस्टिस जोसेफ की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने जांच के दरवाजे खोल दिए हैं.

अब पूरी गंभीरता से एक जांच शुरू होनी चाहिए. इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन भी किया जाना चाहिए.

बता दें कि गुरूवार को सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों पीठ ने ये फैसला दिया. 14 दिसंबर 2018 के निर्णय में सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. अदालत के इस फैसले के बाद कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई थी जिसपर आज अदालत ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here