Image credit: ANI

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पोंगल मनाने तमिलनाडु पहुंचे और इस दौरान वो वहां के मशहूर जल्लीकट्टू कार्यक्रम में भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ भोजन भी किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों को नजरअंदाज ही नहीं कर रही बल्कि वो उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है क्योंकि वो अपने दो-तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. वो किसानों की जमीन, उनकी उपज लेकर उसे अपने दो-तीन दोस्तों को देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आप किसानों को दबा रहे हो, मुट्ठी भर उद्योगपतियों की मदद कर रहे हो, जब कोरोना आता है तब आप आम आदमी की मदद नहीं करते. आप किसके प्रधानमंत्री हैं, भारत के लोगों के या दो-तीन बिजनेसमैन के? उन्होंने कहा कि चीन हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है

Image credit: @congress

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान जो कर रहे हैं मुझे उस पर गर्व है और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. सरकार को ये कानून वापस लेने पड़ेंगे, मैंने जो कहा उसे याद रखना.

मदुरई में राहुल गांधी ने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है, अगर कोई ये सोचता है कि वो किसानों को दबा लेगा और देश को समृद्ध बना देगा तो ये गलत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here