Image credit: @congress

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर लगभग एक माह से दिल्ली से सटी सीमाओं पर धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों के इस आंदोलन को विपक्षी दलों का खुलकर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने का एलान किया था. मार्च निकाल रहे कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों, मज़दूरों का नुकसान होने वाला है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे.

Image credit: @congress

उन्होंने कहा कि मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है. उस समय किसी ने बात नहीं सुनी. आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती.

राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, पीएम उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here