देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इसी बीच अब कांग्रेस पार्टी में नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. मौजूदा समय में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी के पास है.

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन सकते हैं. बताया जा राह है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने को राजी हो गए हैं और उन्होंने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे मैं बखूबी निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.

शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सोनिया गांधी के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. पांच घंटे चली इस बैठक में तमाम नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी थी. सभी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की मांग की थी. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो कहेगी वो मैं करूंगा.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस पार्टी गौरव गोगोई, अब्दुल खालिक सहित तमाम सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वो अध्यक्ष पद संभालें. वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की मांग उठाई.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कई बार उन्हें अध्यक्ष बनाने की कोशिश की गई मगर वो नहीं माने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here