
रामपुर चुनाव में एक तरफ जहां सपा सांसद आजम खान जनसभा कर अपनी पत्नी तजीन फातिमा के पक्ष में मतदान की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी इस बार इस सीट पर एडी-चोटी का जोर लगाती हुई दिखाई दे रही है.
इसके लिए चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में रामपुर में फायरब्रांड नेता और रामपुर से सांसद का चुनाव लड़ी जया प्रदा को चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया गया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को रामपुर में रैली को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में आगामी 19 अक्टूबर तक जया प्रदा जनसभाओं को संबोधित करने का काम करेंगी.

मंगलवार शाम तक जया प्रदा रामपुर पहुंच जाएंगी. रामपुर में पहुंचते ही वह प्रचार की बागडोर को संभाल लेंगी. गुरुवार को जया प्रदा के रामपुर के अंदर कई जगहों पर नुक्कड सभाएं होंगी, इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट औऱ समर्थन करने की अपील करेंगी.
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएंगे. इस दौरान वह भी इस सभा में रहेंगी. 19 अक्टबूर को चुनाव प्रचार के अमित दिन वह ग्रामीण और शहरी इलाकों में जनसभाएं करेंगी. इस बाबत जानकारी उनके प्रतिनिध मुस्तफा हुसैन ने दी.