कृषि कानून का विरोध लगातार बढ़ता ही चला रहा है. ये कानून अब मोदी सरकार के गले ही हड्डी बन चुका है. सरकार इसे वापस लेने को तैयार नहीं है तो किसान वापसी से कम पर मानने को तैयार नहीं है. एनडीए गठबंधन के एक और सहयोगी दल ने किसानों का समर्थन करते हुए एनडीए गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर से दिल्ली कूच करते हुए एनडीए गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है.

अलवर में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों का हम छीनने का प्रयास है और हम इसका कभी साथ नहीं देंगे.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर इतनी भीषण ठंड में बैठा हुआ है और केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का मन रखते हुए ये कानून वापस ले लेना चाहिए. बेनीवाल ने अलवर के किसानों से दिल्ली कूच करने की अपील की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि हम किसी ऐसे दल या व्यक्ति का साथ नहीं देंगे जो किसानों के खिलाफ हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here