अधिकतर देशों में बगैर शादी के लड़का और लड़की का एक ही कमरे में ठहराना गलत माना जाता है. तमाम जगहों पर तो ये अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करने पर आपाके हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है. इस्लामिक देशों में तो महिलाओं को लेकर बहुत ही सख्त कानून बने हुए हैं.

सऊदी अरब की सरकार ने अपने देश में महिलाओं को कई तरह की छूट देनी शुरू कर दी है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सऊदी अरब के होटलों में कोई भी स्त्री और पुरूष एक ही कमरे में बिना किसी रिश्ते के एकसाथ रह सकते हैं.

सऊदी सरकार के इस नियम का फायदा केवल विदेश से आने वाले सैलानियें के लिए ही होगा. अभी तक नियम ये था कि बिना शादी के मर्द व औरत एक कमरे में एकसाथ नहीं रह सकते थे. सिर्फ शादीशुदा लोगों को ही एकसाथ रहने की आजादी थी. इसके लिए उन्हें ये साबित करना होता था कि वो शादीशुदा हैं.

सऊदी सरकार की ओर से नए वीजा नियमों के अंतर्गत कई तरह की छूट दी गई है. अब किसी भी स्त्री-पुरुष को होटल के एक कमरे में रहने के लिए किसी रिश्ते में होने का सबूत नहीं देना होगा.

बताया जा रहा है कि सऊदी सरकार को संदेश मिला था कि बिना किसी रिश्ते के स्त्री-पुरुष को होटल के कमरे में साथ रहने की इजाजत नहीं होने के चलते यहां के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से इस नियम में बदलाव किया गया है. इतना ही नहीं अगर कोई विदेशी स्त्री सऊदी अरब आती हैं तो उन्हें पूरी बॉडी को ढकने वाले कपड़े पहनने की बाध्यता नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here