उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बालिका दिवस के अवसर पर राज्य की रहने वाली 21 वर्षीय सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का मुख्यमंत्री बना दिया है. इस दौरान वो कई विभागों के प्रजेंटेशन देखेंगी और सरकारी कामकाज की समीक्षा भी करेंगी. राज्य में ये घटनाक्रम पहली बार हो रहा है, इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.

सृष्टि गोस्वामी को साल 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक भी चुना जा चुका है, अब उन्हें एक दिन के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल गया.

सृष्ठि के पिता ने प्रवीण पुरी ने कहा कि आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया, आज मेरी बेटी उस मुकाम पर पहुंच गई जहां पहुंचने के लोग सपने देखते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में ये पहली बार होने जा रहा है जब कोई बेटी एक दिन के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले ही सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने के लिए हरी झंडी दे दी थी. आज उसकी औपचारिकता भी पूरी कर ली गई.

सृष्टि के पिता दौलतपुर में परचून की दुकान चलाते हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. बता दें कि नायक फिल्म में ऐसा ही दिखाया गया था जब अनिल कपूर को एक दिन के लिए राज्य का सीएम बनाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here