मौसम ने अपना रुख फिर बदला है. पंजाब के पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हिमपात हुआ है. हिमाचल में उच्च व पर्वतीय इलाकों में शनिवार को बर्फ़बारी से तापमान गिरा है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों की उंची चोटियों ने बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ ली है.

रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फ़बारी हुई. प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गयी है. पर्यटन नगरी डल्हौजी समेत भरमौर, पांगी, सलूणी व तीसा में हिमपात हुआ है. बर्फ़बारी की वजह से डल्हौजी-खजियार मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. इस मार्ग पर पर्यटकों के वाहन फंस गए हैं.

रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल में बर्फ़बारी का दौर शुरू होते ही सभी वाहनों को नार्थ पोर्टल की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फ़बारी हुई.

इस महीने घाटी में यह तीसरी बार बर्फ़बारी है. आसमान में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. प्रसिद्ध सकी रिसॉर्ट गुलमर्ग में करीब 10 इंच तक बर्फ़बारी हुई. कुपवाड़ा में 3 इंच, दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड में एक सेंटीमीटर और श्रीनगर में 0.2 सेंटीमीटर बर्फ़बारी दर्ज की गयी.

जम्मू क्षेत्र के उंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भी बर्फ़बारी की ख़बरें हैं. बर्फ़बारी की वजह से शनिवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई सेवा प्रभावित रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here