पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हमेशा से ही सरकारों के लिए परेशानी का सबब रही हैं. विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी को तेल के बढ़ते दामों को लेकर हमेशा से ही घेरता रहा है. जब भाजपा विपक्ष में थी तो वो तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करती थी, अब विपक्ष भाजपा सरकार को इसी मुद्दे पर घेर रहा है.

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं. यहां जिस हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, जल्द ही पेट्रोल की कीमतें 100 के पार चली जाएंगी.

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में कहा कि भाजपा छोटे देशों से भी ज्यादा तेल के दामों में इजाफा कर रही है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सपा नेता ने कहा कि अगर सीता के नेपाल और रावण के श्रीलंका में डीजल और पेट्रोल के दाम 51-52 रूपये प्रतिलीटर है तो भारत में ये 90-100 रूपये प्रति लीटर क्यों है. उन्होंने कहा कि जब तेल के दामों में बढ़ोत्तरी की बात की जाती है तो पेट्रोलियम मंत्री केरोसीन की बात करने लगते हैं.

बता दें कि बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा था कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले कर में कोई कटौती नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here