भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ हुए समझौते को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. कहा कि पहले कहा कि कोई आया गया नहीं. लेकिन यह गलत था. उन्होंने कहा कि पीएम का वो स्टेटमेंट सही नहीं था. स्वामी ने प्रधानमंत्री के उस बयान का हवाला दिए जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी धरती पर चीन के कदम नहीं पड़े.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नरवने ने अपनी सेवा को आदेश किया कि एलएसी को क्रॉस करके पेंगांग हिल पर कब्ज़ा कर लो. चीन के बेस को नजरअंदाज करके हमारी सेना ने हिल पर तिरंगा फहरा दिया, तो अब इस समझौते के तहत हमें वाहन से हटना पड़ रहा है, जबकि चीन देपसांग पर अभी जमा बैठा है. तंज कसते हुए स्वामी ने कहा कि चीन के सौनिकों के लिए यह ख़ुशी का लम्हा है.

सोशल मीडिया पर एक सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मौजूदा समय में चीन के साथ समझौता एक तरह सरेंडर करना ही है. इसका मकसद केवल चीन को खुश करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here