बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन फैन्स अभी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं. सुशांत लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कई फिल्ममेकर्स सुशांत पर फिल्म बनाना चाहते हैं. पहले ही उनके जिंदगी से प्रेरित दो फ़िल्में बनाए जाने की बात सामने आ चुकी है.

कानपुर के बिकरू गांव का कुख्यात अपराधी विकास दुबे भी लंबे समय तक चर्चा में रहा. फिल्ममेकर्स उसके ऊपर भी फिल्म बनाना चाहते हैं. इसलिए ये विकास दुबे और सुशांत सिंह राजपूत पर बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए टाइटल रजिस्टर करा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडूसर एसोसिएशन को सुशांत और विकास दुबे के ऊपर कई फिल्म टाइटल रजिस्टर कराने के लिए रिक्वेस्ट मिली हैं. सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली फिल्मों के लिए- सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी, राजपूत: द ट्रुथ विन्स, अनसॉल्व्ड मिस्ट्री जैसे टाइटल मिले हैं.

विकास दुबे पर बनने वाली फिल्म के लिए- कानपुर का विकास दुबे, मारा गया विकास दुबे, मैं हूं विकास दुबे कानपुरवाला, मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे और बाहुबली विकास दुबे जैसे टाइटल मिले हैं.

हालांकि हंसल मेहता काफी पहले विकास दुबे पर एक वेब सीरीज की घोषणा कर चुके हैं. वह विकास दुबे से जुड़ी जानकारी जुटाने लिए विकास के गांव बिकरू भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने गांव वालों से विकास की कहानी को समझा था. हालांकि फिलहाल उनकी ओर से इस वेबसीरीज के बारे न कोई अपडेट नहीं दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here