हैदराबाद सामूहिक दुष्क’र्म मामले में बीती रात एक नया मोड़ आ गया. पुलिस ने इस मामले के चारो आरोपियों का क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने बताया कि रात तकरीबन 3 बजे के आसपास सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और उनके बयान के आधार पर पूरी घटना का रिक्रिएशन किया जाने लगा. इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की और सभी को एनकाउंटर में मा’र गिराया गया.

आज सुबह सुबह जैसे ही ये खबर देशवासियों ने सुनी अधिकांश लोग पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ करने लगे. यहां तक कि हैदराबाद के कानून मंत्री ने कह दिया कि ये भगवान का इंसाफ है. हैदराबाद की अधिकांश जनता पुलिस जिंदाबाद के नारों के साथ उनपर फूलों की बारिश कर रही है.

लेकिन इस घटना के बाद एक नई बहस छिड़ गई. बहस ये कि क्या इस तरह के त्वरित इंसाफ के लिए कानून में कोई जगह है या नहीं.

बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कहा कि जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए, आप जिसे चाहें उसे मा’र नहीं सकते, आप कानून हाथ में नहीं ले सकते, आरोपियों को अदालत से फासी होनी चाहिए.

जानीमानी पत्रकार फाये डिसूजा ने ट्विटर पर लिखा कि यह न्याय नहीं है, पुलिस ने कानून तोड़ा है, ये खतरनाक है, ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है. फाये डिसूजा के इस ट्वीट से सहमत मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर ने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here