उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने एक माह का सफर पूरा कर लिया है. एक माह पूरा होने के बाद इस ट्रेन की आय-व्यय का ब्यौरा सामने आ गया. पहले ही महीने तेजस ने 70 लाख रूपये का मुनाफा कमाया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर के महीने में तेजस एक्सप्रेस ने 3.70 करोड़ रूपये के टिकट बेचे. इसमें से तकरीबन तीन करोड़ रूपये आईआरसीटीसी को लागत के तौर पर दिए गए. इस ट्रेन के परिचालन, टिकट, भोजन आदि का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास है. इस तरह से तेजस ने पहले महीने में 70 लाख रूपये का मुनाफा कमाया.

बता दें कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने दिल्ली से लखनऊ के बीच देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है. अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में हवाई यात्रा की तरह तमाम सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया था.

इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि इसमें एयर होस्टेज की तर्ज पर रेल होस्टेज की तैनाती की गई है. ये रेल होस्टेज सफर के दौरान यात्रियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए मौजूद रहती हैं. ट्रेन में पहली बार ये सुविधा दी गई है. जब ये ट्रेन चली तो इसकी तमाम सुविधाओं के साथ साथ रेल होस्टेज भी चर्चा का विषय थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here