सऊदी अरब में भविष्य का शहर बन रहा है. यहां न सड़कें होंगी और न ही गाड़ियां. यह शहर तीन लेयर में बनकर तैयार होगा. जिसके लिए सऊदी सरकार पानी की तरह पैसा वहा रही है. निवेश भी आ रहा है. शहर का नाम होगा ‘द लाइन’ . यहां मुंबई की तरह शोर नहीं होगा, या किसी अन्य देश के बड़े शहर की तरह जाम नहीं लगेगा.

एक ऐसा शहर जहां कुछ कदम की दूरी पर हर सुविधा मिलेगी. यह शहर पूरी तरह आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस पर काम करेगा. यहां कोई प्रदूषण नहीं होगा. हजारों लोगों को रोजगार देगा और भविष्य की दुनिया के लिए नींव रखेगा.

दावा किया गया है कि यह शहर तीन लेयर में बसा होगा. एक लेयर असली जमीन जहां पेड़ पौधों की हरियाली और पैदल चलने के लिए. यहां सिवाय साइकिल के कोई वाहन नहीं होगा. सबसे नीचे वाली लेयर में मेट्रो चलेंगी. लंबी दूरी की यात्रा के लिए नीचे जाकर मेट्रो पकड़नी होगी. इन मेट्रो की स्पीड काफी तेज होगी क्योंकि ये सीधी लाइन में चलेंगी.

दूसरी लेयर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए, जिसको सर्विस लेयर कहा जाएगा. यहां अलग तरह की बसें होंगी. कल्पनाओं के इस शहर को 2030 तक बसाए जाने का दावा किया जा रहा है. इस शहर का आइडिया कितना कारगर ये इसके बसने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना जरुर है कि बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों की वजह से मौजूदा शहरों के स्वरुप को बदलने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here