नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 25 जनवरी को कूच करने की घोषणा की है. जिसके बाद प्रशासन ने तैयारी शुरू करदी है. ट्रैक्टर ट्राली के लिए अब डीजल नहीं मिलेगा. इसके लिए शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पूर्ति अधिकारी ने सभी पेट्रोल पंपों को आदेश जारी कर दिए हैं.

यह जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि किसानों को ट्रैक्टर में डीजल नहीं दिया जा रहा है. मुरादाबाद, गाजीपुर अन्य जगहों से किसानों के फोन आए हैं.

राकेश टिकैत का कहना है कि किसान जहां भी हैं सड़कों को जाम कर बैठ जाएं. इससे पहले किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए शनिवार को चौतारी नरेश टिकैत को मनाने के लिए कमिश्नर और डीजीआई सिसौली पहुंचे. टिकैत ने स्पष्ट किया कि वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. उन्होंने कहा कि किसान स्वेच्छा से ट्रैक्टर रैली में शामिल हो रहे हैं, भारतीय किसान यूनियन ने सिर्फ आव्हान किया है.

मेरठ के जिला पूर्ती अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाएगी. 26 जनवरी को किसान आंदोलन के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here