IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

स्कूली छात्रों के लिए हमेशा से ही दरियादिल दिखाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है. असल में एक छात्र का पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल का एक नंबर मिसिंग होने के कारण 5000 का चालान काट दिया गया था. छात्र ने अपने चालान कटने के इस वाक्ये को ट्वीट के द्वारा एसएसपी आकाश तोमर से मदद मांगी.

इसके बाद एसएसपी ने संबंधित चालान की जांच कराकर सत्यता पाए जाने के बाद चालान को रद्द करने का आदेश दे दिया इसके साथ ही ट्वीट से उस छात्र को जानकारी भी दी कि उसका चालान रद्द किया जा चुका है. इसके साथ ही एसएसपी ने बेहतरी से पढ़ाई करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

गौरतलब है कि इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित हरिहरपुरा का रहने वाला दीपेंद्र यादव 10 फरवरी की शाम को एमए प्रथम वर्ष की अपनी कोचिंग पढ़कर घर वापस आ रहा था. भरथना चौराहा पर थाना फ्रेंड्स कालोनी की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. दीपेंद्र की बाइक में एक नंबर बाइक प्लेट से मिट गया ता जिस पर वहां मौजूद पुलिसजनों ने उसका 5000 रुपये का चालान काट दिया था.

10 फरवरी की रत दीपेंद्र ने अपने मन की बात एसएसपी आकाश तोमर को ट्वीट करकते बताई. दीपेंद्र ने लिखा कि वो अपनी गलती को स्वीकार करता है लेकिन वो पैसे देने में असमर्थ है घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है ऐसे में कृपया वो मदद करे. आपको बहुत से लोगों की मदद करते सुना और देखा गया है.

एसएसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिया और टीएसआई रवि तोमर को इस मामले की जांच दी गई, जांच में दीपेंद्र की बात सही पाए जाने पर शुक्रवार की शाम को एसएसपी ने स्वयं दीपेंद्र को ट्वीट कर बताया कि उसका चालान कैंसिल कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here