देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. जबकि कुछ राज्यों में मानसून का बेसब्री से इन्तजार भी हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना जताई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को मानसून की बारिश का अभी इन्तजार करना पड़ सकता है.

बिहार में रविवार को भारी बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश जारी है. कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ का असर बिहार पर भी दिख रहा है. बिहार की सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में अभी मौसम सामान्य बना हुआ है. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. 26 और 30 जून के बीच मानसून के रुख में बदलाव होने के साथ ही मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. इससे पहले मौसम विभाग ने 15 जून तक मानसून के दिल्ली पहुँचने का अनुमान जताया था, लेकिन अभी तक मानसूनी बारिश नहीं हुई. जिसकी वजह है मानसून के आगे बढ़ने की रफ़्तार धीमी पड़ना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here