उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड हो रही है. सुबह-शाम और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. राजस्थान के चुरू में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना अगले दो-तीन दिनों तक बने रहने की है.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों शीत लहर का असर अभी भी है. जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक चुरू में रविवार को 1.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. पहाड़ों में भारी बर्फ़बारी हो रही है. हिमाचल के शिमला, मनाली और उत्तराखंड के कई इलाके बर्फ की चादर में ढके हुए हैं.

दक्षिण भारत में भारत मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों यानी 19 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. अभी तक पूरे तमिलनाडु राज्य में जनवरी की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गयी है.

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से लेकर उत्तर बंगाल तक, मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी रहेगी. रविवार को पूरे भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य या औसत से अधिक देखने को मिला है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत में हवा की गुणवत्ता में खराबी आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here