कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: किस व्यक्ति का दिल एक मिनट में 156 बार धड़क चुका है?
जवाब: नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था.

सवाल: भारत की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर कौन थीं?
जवाब: एना रंजन मल्होत्रा, भारत की प्रथम महिला आईएएस अफसर थीं.

सवाल: ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब: रेफ्लेशिया. यह फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है.

सवाल: मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब: पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड व अमोनिया जैसे तत्व होते हैं, जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जमुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.

सवाल: वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब: अंधेरा.

सवाल: संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
जवाब: गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला गैलापागोस कच्चुआ संसार का सबसे बड़ा कछुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here