बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते सोमवार को मंत्रियों के घर पर भी बत्ती गुल हो गयी. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित दर्जन से अधिक मंत्रियों और करीब 150 विधायकों, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी आवास समेत राजधानी की बिजली सप्लाई ठ़प पड़ गयी.

वीवीआईपी इलाकों में बिजली गुल ओने से पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन से लेकर शासन स्तर तक हडकंप मच गया. लेकिन बिजली अभियंता विद्युत आपूर्ति बहाल करने पर तैयार नहीं हुए.

जिसके बाद मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने निदेशक सुधीर कुमार को कपूर रोड उपकेन्द्र भेजा. करीब 2 घंटे मशक्कत करने के बाद वैकल्पिक श्रोत के जरिए बिजली सप्लाई की गयी. लेसा के राजभवन डिवीजन के अंतर्गत कपूर रोड उपकेंद्र में सुबह करीब 11 बजे बिजली सप्लाई ठप गयी. जिससे विक्रमादित्य मार्ग, माल एवेन्यू, गुलिस्तां कॉलोनी, मैला विधायक आवास, पीडब्लूडी कॉलोनी सहित कई वीआईपी इलाकों की बिजली ठप हो गयी.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्या, मोहसिन रजा, मुकुट बिहारी वर्म, अनिल राजभर समेत दर्ज से अधिक मंत्रियों के सरकारी आवास से बिजली गायब हो गयी. 150 से अधिक विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व मंत्री, न्यायधीश व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीयों के घरों में भी बिजली गुल हुई.

इसके अलावा मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम, समाजवादी पार्टी कार्यालय, कांग्रेस मुख्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस में बिजली सप्लाई ठप होने से परेशानी दिखाई दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here