नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इस प्रदर्शनों की कमान महिलाओं के हाथों में है. इन्हीं प्रदर्शनों के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चला है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर ये आरोप लगाया है कि उन्हें इस कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वो सिर्फ बहकावे में आकर ऐसा कर रही हैं.

दूसरा आरोप ये लगाया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं. महिलाओं पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी अब लगने लगा है. सबसे ज्यादा आरोप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाए हैं. कल कानपुर में उन्होंने कहा था कि मर्द कायरों की तरह घर में बैठ गए हैं और महिलाओं को आगे कर दिया है.

उन्होंने ये भी कहा कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं से जब सीएए के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती हैं कि उन्हें कुछ नहीं मालूम. शाहीनबाग की महिलाओं ने सीएम योगी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर सीएम योगी को ये कानून समझ में आ गया है तो फिर वो हमारे पास आकर हमें क्यों नहीं समझा देते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here