कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर पिछले 26 दिनों से डटे हुए हैं और ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों के अलावा कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल भी इन कानूनों के विरोध में हैं और इसे किसान विरोधी बता रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुरूआत से ही इन कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और लगातार इस मसले को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. पंजाब से लेकर हरियाणा तक वो किसान रैली निकाल चुके हैं.

राहुल गांधी विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर ये कानून वापस लेने का अनुरोध कर चुके हैं. राहुल गांधी गुरूवार को एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं. राहुल गांधी कल सुबह पौने ग्यारह बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे.

इस मार्च में तमाम कांग्रेस सांसद और नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उन्हें दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपेंगे. कांग्रेस सांसद के सुरेश ने ये जानकारी दी है.

बता दें कि इतनी भीषण ठंड के मौसम में भी किसान दिल्ली के आसपास डेरा जमाए हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here