कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ दिनोंदिन गिरता जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो बीजेपी का ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. हाल में कई राज्यों में हुए चुनावों के बाद बीजेपी को झटका लगा है. वो कई राज्यों में सरकार बनाने से चूके हैं. ताजा उदाहरण महाराष्ट्र का हैं जहां चंद दिनों के सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया.

इस इस्तीफे के साथ एक और राज्य की कमान बीजेपी से छिन गई. अब यहां कांग्रेस समर्थित शिवसेना और एनसीपी की सरकार बनेगी. महाराष्ट्र में बीजेपी को मात देने के बाद कांग्रेस पार्टी के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. इसी का नतीजा है कि पार्टी ने कांग्रेस मुक्त भारत के जवाब में बीजेपी मुक्त भारत का नारा बलंद कर दिया.

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि बीजेपी ने दूसरे राजनैतिक दलों और अपने सहयोगियों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है. इसलिए जरूरी है कि सभी विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को रोकने का काम करें और बीजेपी मुक्त भारत का निर्माण करें.

गौड़ा ने ये भी कहा कि देश के राजनैतिक नक्शे की तस्वीर तेजी से बदल रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने से रोका है.

बीजेपी को रोकने के लिए तीनों दलों ने एकता की जिसका नतीजा ये रहा कि फडणवीस को फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देना पड़ गया. कई सालों में ये पहली बार देखने को मिला है कि बीजेपी बैकफुट पर आई है. इस प्रयोग के सफल होने के बाद अब इसे अन्य राज्यों में लागू करने का मन बना लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here