मौसम विभाग के चेन्नई स्थित कार्यालय से चेतावनी जारी की गयी है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसके प्रभाव से एक भयंकर चक्रवाती तूफ़ान बनेगा. इस चक्रवाती तूफ़ान के चलते दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को भारी बारिश होगी.

इसके अलावा एक और चार दिसंबर को भी दक्षिणी केरल में भारी बारिश होगी. चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने रेड और औरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह अलर्ट तिरुवनंतपुरम, कोलाम, पठानमिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने डीप डिप्रेशन की वजह से तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्ष्यद्वीप, आन्ध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय और दक्षिणी रायलसीमा के क्षेत्रों में एक से तीन दिसंबर के बीच पहले से ही बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिसंबर की शुरुआत के तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में माध्यम स्तर की आंधी एवं बिजली कड़कने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

जबकि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ठंड के लिए बताया है कि इस बार अल नीनो का प्रभाव कम रहने की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. शीत लहरी चलेगी और लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here