IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हमारे देश के बहुत से युवा आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. इसके लिए वो कड़ी मेहनत और लगन से सपने को पूरा करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी अधिकारी बनने के ख्वाब को तोड़ देती है तो वहीं कुछ लोग अधिकारी बनकर देशसेवा में लग जाते हैं.

गौरतलब है कि यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को तीन चरणों में पूरा किया जाता है. इसमें लिखित परीक्षा के बा साक्षात्कार का चरण होता है. जिसमें बेहद पेचीदे सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे सवाल आपके दिमाग को भी घूमा देते हैं.

सवालः सोने की उस चीज का नाम बताईये, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?
जवाबः चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर ये सुनार की दुकान में नहीं मिलती है.

सवालः एक टेबल पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, तो उसे कैसे खाएंगे?
जवाबः क्योंकि 1 सेब टेबल पर है और 2 प्लेट में हैं.

सवालः कोई व्यक्ति 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता हैंय़
जवाबः 17 से 30 हजार बार.

सवालः औरत का वो कौन सा रुप होता है जो सभी देखते हैं परंतु उसका पति नहीं देख पाता है?
जवाबः विधवा रुप, क्योंकि कोई भी औरत पति के मरने के बाद विधवा बनती है.

सवालः अकबर नामज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से दाखिल होते थे, तो किस दरवाजे से निकलते थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं?
जवाबः किसी भी दरवाजे से नही, क्योंकि अकबर के समय में जामा मस्जिद ही नहीं थी.

सवालः दो घरों में आग लग जाती है, एक घर अमीर का है और दूसरा गरीब का तो पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी?
जवाबः पुलिस किसी भी घर की आग को नहीं बुझाएगी, क्योंकि ये काम उनका नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here