कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने का असर जम्मू-कश्मीर पर भी पड़ सकता है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के बड़े बेटे विक्रमादित्य सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहनोई हैं. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद विक्रमादित्य को लेकर भी अब अटकलें तेज हो गयी हैं.

सिंधिया परिवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज परिवार की करीबी रिश्तेदारी है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के राजनीतिक हितों का भी ध्यान रखते रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया तो विक्रमादित्य ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी की नीतियों पर नि’शाना साधा. उन्होंने सिंधिया की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और सवाल उठाए.

उन्होंने कहा था कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने को पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा. कहा कि उनकी पार्टी के भीतर लगातार उपेक्षा की जा रही थी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया जिसमें पार्टी के लोगों पर सिंधिया को पीछे धकेलने का आरोप लगाया.

उन्होंने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ही पार्टी के लोगों ने पीछे धकेलने की कोशिश की. एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना एक कद्दावर युवा नेता खो दिया है, यह दुखद है. ऐसे में अब विक्रमादित्य सिंह को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here