मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इस बीच शनिवार रात मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को फ्लोर टेस्ट के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री कलानाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की मांग की है. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस के 22 विधायकों को बेंगलुरु में बंदी बना रखा है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्री को लिखा कि आपसे अनुरोध है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करें जिससे कांग्रेस के 22 विधायक जो बंदी बनाए गये हैं वे वापस मध्य प्रदेश सुरक्षित पहुंच सकें. जिससे 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र में विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बिना भय अथवा लालच के निर्वाह कर सकें.

उन्होंने कहा कि आप इस बात से सहमत होंगे कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की किसी मांग का कोई मतलब नहीं है जब तक मेरी पार्टी के 22 विधायकों को बाहर बंदी बनाकर रखा गया हो. यह एक अभूतपूर्व स्थिति है कि एक ओर बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है वहीँ दूसरी ओर उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों को प्रदेश से बाहर बंदी बना रखा है.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा मुझे सूचित किया गया है कि जो विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सुनवाई में भाग लेंगे उनकी सुरक्षा का भार सीआरपीएफ को सौंपा जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here