एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने डर का माहौल है वाला बयान देने वाले मशहूर कारोबारी राहुल बजाज ने देश में नई बहस छेड़ दी है. हालांकि ये कोई नया बयान नहीं है इससे पहले भी तमाम मशहूर हस्तियां और राजनेता इस तरह की बात उठा चुके हैं. उनके इस बयान के बाद कोई उनके समर्थन में तो कोई उनके खिलाफ बयान दे रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तो तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो वो कह रहे हैं ऐसा नहीं है.

राहुल बजाज के समर्थन में अब बड़ी महिला कारोबारी किरन मजूमदार शॉ उतर आई हैं. बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ ने ट्विटर के जरिए राहुल बजाज का समर्थन करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि सरकार इंडिया इंक से बातचीत करेगी और खपत व मांग को बढ़ाने का काम करेगी. अभी तक तो हम सभी से दूरी बनाकर रखी जा रही है. दरअस्ल ये सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना ही नहीं चाहती.

इसके अलावा राहुल बजाज के बेटे और बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने अपने पिता के बयान को असाधारण व साहसिक बताया. उन्होंने इस बात के लिए दुख भी जाहिर किया कि उनके पिता के साथ कोई भी खड़ा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज इंडस्ट्री में कोई भी उनके पिता के साथ खड़ा नहीं होना चाहता बल्कि वो अपनी सुविधानुसार किनारे बैठकर ताली बजाते रहते हैं.

बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम में ग्रहमंत्री अमित शाह के सामने ही मशहूर कारोबारी राहुल बजाज ने कहा कि जब यूपीए टू सरकार सत्ता में थी तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे मगर मौजूदा समय में हम अगर बीजेपी की खुलतौर आलोचना करें तो इतना विश्वास है कि आप इसे पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि आज कारोबारियों में डर का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here