प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में इस बार एक खास मेहमान मौजूद थीं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाया. मन की बात में पीएम मोदी ने बताया कि अमेरिका जाने से पहले उन्होंने लता दीदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

उन्होंने कहा, ‘आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन किया.’

लता ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘मैं जानती हूं कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है, मुझे बहुत ख़ुशी होती है. बहुत अच्छा लगता है. ‘ पीएम ने कहा कि फुर्सत निकालकर उनसे मिलेंगे और गुजराती व्यंजनों का लुफ्त भी उठाएंगे. इस पर लता ने कहा कि उनका सौभाग्य होगा.

वहीं पीएम ने बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम के आयोजन की अपील की. उन्होंने कहा कि दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है. हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे बीच कई ऐसी बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही होंगी. क्या इस दिवाली पर भारत की इस लक्ष्मी के सम्मान के कार्यक्रम हम कर सकते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here