प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग पूरी कर चुके पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सिंघम फिल्म का जिक्र किया. इस पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जवाब आया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पुलिस के लोग जब पहले ड्यूटी पे जाते हैं तो उनको लगता है कि मैं रौब दिखा दूं, मैं लोगों को डरा दूं. असामाजिक तत्व मेरे नाम से कांपने चाहिए. ये जो सिंघम वाली फिल्म देख के बड़े होते हैं, उनके दिमाग में ये भर जाता है और उसके कारण जरुरी काम छूट जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपकी बात को नए अधिकारी गंभीरता से क्यों लेंगे, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ठोंक देंगे, ‘बोली नहीं तो गोली’ आपकी सांसद कहती हैं कि गोडसे देशभक्त हैं और वे शहीद हेमंत करकरे की मौत का जश्न मनाती हैं.

वहीं पीएम ने संबोधन में कहा कि आपको चाहे शुरू में मुश्किलें हों, लेकिन अपने काम से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा. आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बनें, इसके लिए प्रयास करें. तय करें कि व्यवस्था और वातावरण कैसे बदलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here