कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी और उनके दो तीन उद्योगपति मित्र है तो दूसरी तरफ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनके उद्योगपति मित्र, जो भी आपका है वह आपसे छीनने जा रहे हैं. किसानों के लिए तीन कानून ले आए, युवाओं से रोजगार छीन लिया. मीडिया, आईटी, रिटेल या पूरे हिंदुस्तान में कहीं भी देख लीजिए आपको बस 4 से 5 बड़े व्यवसायी ही दिखेंगे.

Image credit: @congress

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि कोरोना से बहुत नुकसान हुआ. नुकसान पहले से ही हुआ था और आज नहीं तो कल इस बात को हिंदुस्तान के हर युवा को समझना पड़ेगा. किसानों ने हमारी आज़ादी को हमेशा बनाए रखा है. जिस दिन इस देश की खाद्य सुरक्षा चली जाएगी उस दिन देश की आजादी भी चली जाएगी। यह वही आक्रमण हो रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ मोदी जी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र हैं और दूसरी तरफ हिंदुस्तान है. बात यह है कि मीडिया इस बात को उठाता नहीं है इसलिए हिंदुस्तान को यह बात समझ नहीं आ रही है. जबकि किसान इस बात को समझ चुका है कि हमारी आज़ादी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here