कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. बात अर्थव्यवस्था की हो या सीमा पर तनातनी की, बेरोजगारी की हो या जीडीपी की या कोरोना के बढ़ रहे मामलों की, राहुल गांधी हर मुद्दे पर सीधे पीएम मोदी को घेरते हैं. संसद के मानसून सत्र की शुरूआत होने से पहले राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएँगे. अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया हो. वो इसे पहले कई वीडियो सिरीज जारी कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया है. जीडीपी में ऐतिहासिक कमी, 12 करोड़ नौकरियां, तनावग्रस्त कर्ज, कोविड के सर्वाधिक केस.

बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो साझा किया था. उस वीडियो में वो मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे थे. अब उसी को लेकर ये तंज कसा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here