file pic

लंबे समय देश से बाहर रहने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के मुद्दे को उठाया. लोकसभा के सदन में राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक सवाल पूछना चाहता था लेकिन अब सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की ह‘त्या’ की गई है.

महाराष्ट्र को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के सदस्यों ने सत्र की शुरूआत के साथ ही जोरदार हंगामा काटा. इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद राहुल गांधी विदेश दौरे पर रवाना हो गए थे.

कांग्रेस पार्टी ने उनके इस दौरे को आध्यात्मिक दौरा बताया था. कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिती पर हुई अहम बैठकों में भी राहुल गांधी नदारद रहे. अबतक उन्होंने खुलकर कोई बात नहीं की थी. महाराष्ट्र को लेकर लोकसभा और विधानसभा में हंगा’मा लगातार जारी है.

विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी पर लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और समय आने पर वो बहुमत साबित भी कर देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here